जीवनसंवाद: संकट, रेत के टीले हैं!

संकट अपने साथ विश्‍वास की कमी लेकर आता है. अपने भीतर का संकट. मुश्किल का सामना करने की हमारी क्षमता हर दिन कम होती जा रही है. यही कारण है कि मौसम थोड़ा सा अपने विपरीत होते ही हम घबराने लगते हैं. हमें लगता है कि अब क्‍या होगा. हम मुश्किल से बाहर निकलने का रास्‍ता नहीं देख पाते, जबकि होता वह हमारे भीतर ही है.

एक पुरानी कहानी है. मुझे बहुत प्रिय है. संकट से गुजरने की यह तरकीब हमेशा अपने साथ रखने वाली दवा की खुराक सरीखी है.

गांव से एक सूफी संत गुजर रहे थे. यह बात नगर सेठ को पता चली. वह तुंरत उनकी सेवा के लिए पहुंच गए. भव्‍य स्‍वागत किया गया. सेठ उन्‍हें हवेली पर ले आए. कुछ दिन बाद जब वह जाने को हुए तो सेठ ने कहा, कारोबार अच्‍छा है लेकिन कुछ और बेहतर का आशीष दीजिए. सेठ की आवाज में संतोष कम लालसा अधिक थी. उनके चित्‍त में प्रसन्‍नता की जगह असंतोष था.

संत ने कहा, मौज में रहिए, यह भी गुजर जाएगा.



 







 


#जीवनसंवाद: संकट, रेत के टीले हैं!


 

 


 



#जीवनसंवाद: संकट, रेत के टीले हैं!
जीवन संवाद

 




#JeevanSamvad: ऐसा होता तो कैसे होता! काश यह न हुआ होता. जिंदगी ऐसी बातों से नहीं चलती. वह ठोस यथार्थ से आगे बढ़ती है. जो है, सो है. जो हुआ है, उसके किनारे पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है.




  • SHARE THIS:







संकट अपने साथ विश्‍वास की कमी लेकर आता है. अपने भीतर का संकट. मुश्किल का सामना करने की हमारी क्षमता हर दिन कम होती जा रही है. यही कारण है कि मौसम थोड़ा सा अपने विपरीत होते ही हम घबराने लगते हैं. हमें लगता है कि अब क्‍या होगा. हम मुश्किल से बाहर निकलने का रास्‍ता नहीं देख पाते, जबकि होता वह हमारे भीतर ही है.

एक पुरानी कहानी है. मुझे बहुत प्रिय है. संकट से गुजरने की यह तरकीब हमेशा अपने साथ रखने वाली दवा की खुराक सरीखी है.

गांव से एक सूफी संत गुजर रहे थे. यह बात नगर सेठ को पता चली. वह तुंरत उनकी सेवा के लिए पहुंच गए. भव्‍य स्‍वागत किया गया. सेठ उन्‍हें हवेली पर ले आए. कुछ दिन बाद जब वह जाने को हुए तो सेठ ने कहा, कारोबार अच्‍छा है लेकिन कुछ और बेहतर का आशीष दीजिए. सेठ की आवाज में संतोष कम लालसा अधिक थी. उनके चित्‍त में प्रसन्‍नता की जगह असंतोष था.

संत ने कहा, मौज में रहिए, यह भी गुजर जाएगा.





पांच बरस बाद, फि‍र वही संत उसी नगर से गुजरे. नगर सेठ ने जैसे ही सुना. उनकी ओर दौड़े. उनको अपने घर ले गए. समय का संयोग ऐसा कि इस बार उनके घर खाने के लाले पड़े थे. दो वक्‍त की रोटी का जुगाड़ मुश्किल हो चला था. अब क्‍या किया जाए.

उन्‍होंने जितना संभव था, स्‍वागत किया. संत के जाने का समय हुआ तो वह हाथ जोड़ कर खड़े हो गए. संत ने फिर उसी मुस्‍कान से कहा, मौज में रहिए, यह भी गुजर जाएगा. सेठ की पत्‍नी से नहीं रहा गया. उन्‍होंने कहा, कुछ तो कहिए, ऐसे कब तक चलेगा. संत अपनी बात दुहराकर चले गए.

समय अपनी गति से चला. दो बरस में ही सेठ के दिन बदलने लगे. जल्‍द ही उन्‍होंने वही पुरानी शान-ओ शौकत हासिल कर ली.एक दिन उनको खबर मिली कि संत शहर से गुजरने वाले हैं. वह तुरंत उनसे मिलने आए. उनको घर लेकर आए. संत ने हालचाल पूछा तो वह उनके कदमों में झुक गए. कहा, कुछ नहीं चाहिए. अब कुशल है. संत ने अपनी बात दुहराई और आगे बढ़ गए.

संकट कैसे भी हों, उनका स्‍वभाव रेत के टीले की तरह होता है. टीले हमेशा के लिए नहीं होते, वह हवा के झोंके साथ बदलते रहते हैं. हमें बस मन को शांत, स्थिर, धैर्यशील रखना है. ‍

अपने-अपने जीवन में बस थोड़ा पीछे देखते रहने का अभ्‍यास हमें तनाव, हाई ब्‍लड प्रेशर, हाईपर टेंशन और गुस्‍से से बचने में मदद करता है. हम कहां से आए/ क्‍या थे/ क्‍या हो गए. इस पर नजर रखने से हमें खुद को समझने में मदद मिलती है.ऐसा होता तो कैसे होता! काश यह न हुआ होता. जिंदगी ऐसी बातों से नहीं चलती. वह ठोस यथार्थ से आगे बढ़ती है. जो है, सो है. जो हुआ है, उसके किनारे पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है.

उनके दुख के केंद्र में सबसे बड़ी वही बात थी जो उस नगर सेठ के मन में थी. जो सुख हासिल है, उससे असंतोष. आगे बढ़ने का सपना बुनना खराब नहीं है. तरक्‍की की अभिलाषा में कुछ अनुचित नहीं.


संकट के गुजरने में गहरा विश्‍वास होना ही सबसे सुखमय जीवनशैली है. ख्‍वाब बुनिए, तरक्‍की के नक्‍शे बनाइए लेकिन जीवन में संतोष, स्‍नेह और प्रेम की कमी नहीं होनी चाहिए.

‘यह भी गुजर जाएगा’ ठोस जीवन की खूबसूरत जीवनशैली है. इसमें वह क्षमता है कि यह आपको डिप्रेशन, उदासी और तनाव की ओर बढ़ने से सहजता से रोक सकता है.